अमिताभ बच्चन ने जब पत्रकार के सामने पत्नी जया को सुनाई थी खरी-खोटी

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

पुराना किस्सा 

अमिताभ बच्चन ने अपने 50वें जन्मदिन पर अपने घर पर एक पत्रकार को इंटरव्यू देने बुलाया था।

इंटरव्यू

इस दौरान पत्रकार ने फिल्मों के अलावा बिग बी से रेखा और परवीन बाबी संग अफेयर को लेकर भी कुछ सवाल किए। 

सवाल किए

इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि ना रेखा और ना परवीन... मेरा किसी के साथ अफेयर नहीं है। 

अफेयर

इस सवाल-जवाब के बाद जया ने पत्रकार और उनकी टीम को लंच के लिए आमंत्रित किया। 

लंच के लिए आमंत्रित 

तब अमिताभ बच्चन के अंदर इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का गुस्सा भरा दिखाई दिया।  

अमिताभ बच्चन

जया ने जब अमिताभ से पूछा कि क्या वह राइस लेंगे? तब बिग-बी ने अपना गुस्सा एक्ट्रेस पर निकाल दिया। 

बिग-बी का गुस्सा 

अमिताभ ने कहा कि आपको पता नहीं कि मैं राइस नहीं खाता? जया ने कहा अभी रोटियां बन रही हैं इसलिए मैंने राइस के बारे में पूछा।

अमिताभ ने कहा

अमिताभ अपनी पत्नी जया पर बेवजह भड़कते दिखाई दिए। बिग बी बोले कि बस करो, मैं रोटियों का इंतज़ार करूंगा। 

बिग बी बोले

अमिताभ की ये बातें सुनकर जया वहां से चली गईं और रोटियां आने पर बिग बी खाना खाने लग गए।  

जया बच्चन

मनोरंजन की खबरें