By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-13-02-2025
पीएम मोदी गुरुवार यानी 13 फरवरी को अमेरिका के वाशिंगटन पहुंचेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि भारत के अमेरिका के साथ अच्छे व्यापारिक संबंध हैं, जिसकी वजह से कई चीजें आती-जाती रहती हैं।
अमेरिका भारत से मेडिकल, ज्वेलरी और कृषि उत्पाद, टेक्सटाइल और मेडिकल सेक्टर से जुड़ी कई चीजें खरीदता है।
ज्वैलरी में अमेरिका भारत से हीरे, मोती, सोना, लोहा और स्टील खरीदता है।
अमेरिका भारत से मांस, मछली, समुद्री भोजन, दालें, आटा, सब्जियां, कॉफी, मसाले और फलों के साथ-साथ स्टार्च और दूध से बने उत्पाद भी खरीदता है।
अमेरिका भारत से बिजली के उपकरण, मशीनरी, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, लोहा और स्टील खरीदता है।
यह फर्नीचर, कालीन, खिलौने, स्नेहक, किताबें, साबुन, मोमबत्तियाँ, तंबाकू, हथियार, उर्वरक और रेशम उत्पाद भी खरीदता है।