By - Simran Singh

Image Source: Freepik

भारत से अमेरिका मंगाता है ये सारी चीजें

Date-13-02-2025

पीएम मोदी गुरुवार यानी 13 फरवरी को अमेरिका के वाशिंगटन पहुंचेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

मोदी-ट्रंप की मुलाकात

ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि भारत के अमेरिका के साथ अच्छे व्यापारिक संबंध हैं, जिसकी वजह से कई चीजें आती-जाती रहती हैं।

आयात-निर्यात

अमेरिका भारत से मेडिकल, ज्वेलरी और कृषि उत्पाद, टेक्सटाइल और मेडिकल सेक्टर से जुड़ी कई चीजें खरीदता है।

भारत से खरीदारी

ज्वैलरी में अमेरिका भारत से हीरे, मोती, सोना, लोहा और स्टील खरीदता है।

ज्वैलरी

अमेरिका भारत से मांस, मछली, समुद्री भोजन, दालें, आटा, सब्जियां, कॉफी, मसाले और फलों के साथ-साथ स्टार्च और दूध से बने उत्पाद भी खरीदता है।

खाद्य पदार्थ खरीदना

अमेरिका भारत से बिजली के उपकरण, मशीनरी, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, लोहा और स्टील खरीदता है।

आवश्यक वस्तुएं

यह फर्नीचर, कालीन, खिलौने, स्नेहक, किताबें, साबुन, मोमबत्तियाँ, तंबाकू, हथियार, उर्वरक और रेशम उत्पाद भी खरीदता है।

फर्नीचर

आयुर्वेद में खानपान से जुड़ी कुछ खास बातें जानना है जरूरी