By - Simran Singh

Image Source: Freepik

आयुर्वेद में खानपान से जुड़ी कुछ खास बातें जानना है जरूरी

Date-12-02-2025

आयुर्वेद के अनुसार अंकुरित अनाज को कच्चा खाना सही नहीं होता, अंकुरित अनाज को हमेशा घी में पकाकर खाना चाहिए, नहीं तो पाचन में दिक्कत होती है।

अंकुरित

दूध के साथ फल खाने को रस विरुद्ध कहते हैं, ऐसे में दूध के साथ खट्टे फल नहीं खाने चाहिए।

दूध और फल

घी खाने से कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता, घी सेहत के लिए अच्छा होता है और रोजाना 2 चम्मच घी खाना सेहत के लिए अच्छा होता है।

घी

लोग गर्म पानी के साथ शहद खाने से वजन कम करने की बात करते हैं जो गलत है, इससे वजन कम नहीं होता और गर्म पानी और शहद को एक साथ नहीं खाना चाहिए।

गर्म पानी और शहद

ब्रह्म मुहूर्त में पानी पीना अच्छा होता है, यह हर तरह से सेहत के लिए अच्छा होता है।

सुबह उठने के बाद पानी

गण विरुद्ध ठंडी चीजों को गर्म चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आज ही बंद कर दें।

ब्राउनी और आइसक्रीम

प्रोटीन पाउडर शरीर के लिए भारी होता है, जिन लोगों का पाचन तंत्र अच्छा होता है, वे प्रोटीन पाउडर का सेवन करने में अच्छे नहीं होते।

प्रोटीन पाउडर

सेलिब्रिटीज की सॉफ्ट स्किन का क्या है राज?