Whatsapp में आया शानदार फीचर, मिलेगा ग्रुप कॉल और मीटिंग रिमाइंडर का ऑप्शन
कॉल शेड्यूल करने के बाद सदस्यों को इसकी जानकारी कॉल शुरू होने से 15 मिनट पहले एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी, यानी आपको प्राइमरी मैसेज के अलावा एक तरह से रिमाइंडर मिलेगा।
Photo: Social Media
कॉल को शेड्यूल करने के दौरान आप इसका टॉपिक, टाइम, डेट और कॉल टाइप (वीडियो या ऑडियो) चुन सकते हैं।
Photo: Social Media
शेड्यूल फीचर की मदद से आप इम्पोर्टेन्ट टॉपिक आदि पर डिस्कशन कर सकते हैं। साथ ही सभी के आइडिया को लेकर बेस्ट रिजल्ट प्रोड्यूस कर सकते हैं।
Photo: Social Media
ये सुविधा फिलहाल लिमिटेड बीटा टेस्टर्स के लिए है, यानी उन लोगों के लिए जिन्होंने Google Play Store के माध्यम से लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट इंस्टॉल किया है।
Photo: Social Media
इसके अलावा ऐप पर मल्टी अकाउंट ऑप्शन भी पेश किया जाएगा, जो यूजर्स को ऐप के अंदर कई अकाउंट्स को मैनेज करने की अनुमति देता है।
Photo: Social Media
इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजरनेम, एडमिन रीव्यू, ईमेल लिंक जैसे फीचर्स पर काम कर रहा है। सभी फीचर्स वक्त के साथ धीरे-धीरे रोलआउट किए जाएंगे।