Alert: एयरस्ट्राइक की स्थिति में कैसे बचें, जानिए स्मार्ट उपाय

09 May 2025

By: Priya Jais

NavBharat Live Desk

भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे है। ऐसे में जाने कि इन हमलों से कैसे बचा जा सकता है।

एयर स्ट्राइक से कैसे बचें

Image Source: ANI

जब भी हवाई हमले का खतरा होता है, तो प्रशासन सायरन या अलर्ट जारी करता है। इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

सायरन से सतर्क हो जाए

Image Source: ANI

आसपास मौजूद किसी बंकर या अंडरग्राउंड शेल्टर की जानकारी पहले से रखें। बंकर न हो, तो मजबूत दीवारों वाला कमरा चुनें, जिसमें खिड़कियां कम हों।

सुरक्षित स्थान पर पहुंचे

Image Source: ANI

बंकर की सुविधा नहीं है, तो घर के अंदर रहें। सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद करें और पर्दे खींच लें ताकि कांच के टूटने से बचाव हो सके।

खिड़कियां-दरवाजे बंद करें

Image Source: ANI

आपात स्थिति के लिए एक सर्वाइवल किट तैयार रखें, जिसमें टॉर्च, बैटरियां, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, पानी, सूखा भोजन, पावर बैंक, रेडियो और जरूरी दस्तावेज हों।

इमरजेंसी किट तैयार रखें

Image Source: Social Media

कई बार हवाई हमलों के दौरान संचार सेवा बाधित हो सकती है। ऐसे में बैटरी से चलने वाला रेडियो आपको सरकारी अलर्ट और जरूरी सूचनाएं देता रहेगा।

ट्रांजिस्टर रेडियो का इस्तेमाल

Image Source: ANI

ब्लैकआउट के दौरान रोशनी न करें। फोन और लैपटॉप की रोशनी भी हमले को आमंत्रण दे सकती है। ऐसे समय अंधेरा रखें और रोशनी से दूर रहे। 

ब्लैकआउट पर फोन बंद करें

Image Source: Social Media

टीवी, रेडियो और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों पर दिए गए सरकारी निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर विश्वास न करें और घबराहट में कोई फैसला न लें।

सरकारी निर्देशों का पालन

Image Source: ANI