By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच का रिश्ता बहुत अच्छा है।
जया बच्चन कई बार ऐश्वर्या की सार्वजनिक तौर पर तारीफ कर चुकी हैं।
जया बच्चन ने कहा था ऐश्वर्या उनके परिवार में पूरी तरह से फिट बैठती हैं।
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच एक मज़बूत और दोस्ताना रिश्ता है।
जया ने कहा है कि ऐश्वर्या ने श्वेता की महसूस होने वाली कमी को दूर किया।
जया ने कहा है कि ऐश्वर्या बहुत प्यारी हैं, उन्होंने परिवार में अपनी जगह बना ली है।
लेकिन कुछ दिनों से सास-बहू के बीच खटपट की खबर है, अब राम ही जाने सच क्या है।