By - aditi bhandari
Image Source: social media
आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 में हुआ था।
इस साल आराध्या अपना 13वाम जन्मदिन मना रही है।
आराध्या फोटो में दिवंगत नाना की तस्वीर के सामने सम्मानपूर्वक झुकती हुई दिखाई दे रही हैं।
ऐश्वर्या और आराध्या ऐश्वर्या की माँ बृंद्या राय के साथ फोटो लेती नजर आ रही हैं।
इस फोटो में ऐश्वर्या छोटी आराध्या को गोद में लिए हुए हैं।
आराध्या का जन्मदिन ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय के जन्म जयंती के दिन पड़ता है।
मेरे जीवन के अमर प्रेम, प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
ऐश्वर्या राय के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि अभिषेक बच्चन कहां है।