वायु प्रदूषण आपको बना सकता है विकलांग, समय से पहले हो सकती है मौत

रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण इंसान की उम्र से पहले भी जान ले सकता है।

Photo: Freepik

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जिस तरह से वैश्विक स्तर पर वायु प्रदूषण का जोखिम बढ़ रहा है, उससे बड़ी संख्या में लोगों में हृदय रोगों के कारण विकलांगता और समय से पहले मौत का खतरा बढ़ गया है।

Photo: Freepik

साल 1990 में प्रदूषण से मरने वाले लोगों की संख्या 2.5 मिलियन थी, जबकि साल 2019 तक आते-आते यह 3.5 तक पहुंच गई थी।

Photo: Freepik

रिसर्च के मुताबिक दूषित वायु फेफड़ों के साथ हृदय और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है।

Photo: Freepik

इस अध्ययन में समझा गया है कि प्रदूषण का बढ़ा स्तर लोगों में दिव्यांगता के जोखिमों को भी बढ़ाता जा रहा है।  

Photo: Freepik

वायु प्रदूषण केवल हार्ट और किडनी पर असर नहीं डालता बल्कि, अस्थमा, सांस से जुड़ी अन्य समस्याएं और पल्मोनरी डिजीज भी हो सकती है।

Photo: Freepik

प्रदूषण में हवा में तरल और ठोस पदार्थों के छोटे कण होते हैं जो सांस के माध्यम से फेफड़ों में चले जाते हैं। वाहनों के उत्सर्जन, धुआं, धूल, पराग आदि से इस प्रकार का खतरा अधिक होता है।

Photo: Freepik

वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से लंग कैंसर होने की भी आशंका बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति होने पर सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और नाक बंद होने की भी समस्या होती है।

Photo: Freepik