ब्राउन टॉप-शरारा में दिखा अदिति राव हैदरी का ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें

www.navbharatlive.com  Date-2024-03-25

By: Sneha Maurya Image Source: X

 एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल ही में ऑल चॉकलेटी लुक में फोटोशूट कराया है।

अदिति राव हैदरी 

  उन्होंने अपने इस लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

  एक्टेस का फोटोशूट

अदिति ने ब्राउन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ शरारा वियर किया है।

 ऑफ शोल्डर टॉप-शरारा

 इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन हील्स पेयर किए हैं और जमकर पोज दे रही हैं।

 गोल्डन हील्स 

अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग जूलरी भी पेयर की है।

अदिति का कंप्लीट लुक

गले में डबल लेयर नेकलेस और कानों में स्टड्स पहने वो बला की हसीन लग रही हैं।

डबल लेयर नेकलेस

इसके अलावा एक्ट्रेस ने मैचिंग आई मेकअप और डार्क रेड लिपस्टिक भी लगाया है।

मैचिंग आई मेकअप