By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस जूही चावला ने फ्लॉप फिल्म से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन एक हिट ने इनकी किस्मत बदल दी।
जूही चावला एक इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर की बेटी हैं। जूही ने 1984 में मिस इंडिया पेजेंट में पार्टिसिपेट किया था और मिस इंडिया का ताज भी पहना था।
जूही ने 1986 की फिल्म ‘सल्तनत’ में एक एक्स्ट्रा का रोल कर अपने करियर की शुरुआत की थी।
जूही ने 1988 में आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ से सफलता का स्वाद चखा था। इसके बाद एक्ट्रेस स्टार बन गईं।
‘दीवाना मस्ताना’, ‘इश्क’, ‘यस बॉस’, ‘राम जाने’, ‘डर’, ‘लोफर’ जैसी फिल्में करने के बाद जूही 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस बन गईं।
कई रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि सलमान जूही से दिल लगा बैठे थे और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
खबरों की मानें, तो जूही के पिता ने सलमान के साथ शादी के लिए इनकार कर दिया था।
जूही ने कई सालों तक बिजनेसमैन जय मेहता संग अपनी शादी छिपाकर रखी थी। शादी के 6 साल बाद उन्होंने अपना रिश्ता पब्लिक किया।