By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बनने से पहले नताशा ने अली को डेट किया था। भारती सिंह के पॉडकास्ट में अली ने कई खुलासे किए।
उन्होंने बताया कि नताशा के साथ उनका रिलेशन अच्छा था, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया।
एक्टर ने कहा, ''जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उन्होंने शादी के भी सपने सजा लिए थे।
अली ने कहा कि वह अपने परिवार को साथ लेकर चलेंगे, चाहे जहां भी जाएंगे। उनकी एक्स उन्हें फैमिली से अलग रखना चाहती थी।
खास बात ये है कि पूरे पॉडकास्ट में एक्टर ने अपनी एक्स का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस इसे नताशा से जोड़कर देख रहे हैं।
एक्टर ने कहा, ''मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता। मैं छोड़ नहीं सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।''
पॉडकास्ट में एक्टर ने कहा वो इस वक्त एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं और वो उनकी फैमिली के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
अली कहते हैं जैस्मिन उनके पूरे परिवार को बांधकर रखती हैं और वो घर के बच्चों से बड़ों तक सभी की फेवरेट हैं।