By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

शाहरुख खान से पहले

आमिर को ऑफर हुई थी 'डर', इस वजह से नहीं की फिल्म

बॉलीवुड के किंग खान ने डर फिल्म में निगेटिव रोल किया था जो कि एक क्लासिक फिल्म साबित हुई।

शाहरुख खान

डर फिल्म में शाहरुख एक जुनूनी प्रेमी के रूप में नजर आए थे। उनका यह रोल आइकॉनिक बन गया था।

शाहरुख का किरदार

इस फिल्म के लिए शाहरुख से पहले आमिर खान को ऑफर दिया गया था लेकिन किसी कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए।

ऑफर

आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस फिल्म की स्टोरी पसंद आई थी और वह यश चोपड़ा के साथ काम करना चाहते थे।

पसंद थी फिल्म

इस फिल्म में एस से ज्यादा हीरो को कास्ट किया जा रहा था। ऐसे में डायरेक्टर को आमिर ने जॉइंट नैरेशन के लिए कहा था।

आमिर की शर्त

आमिर चाहते थे कि दोनों हीरो को डायरेक्टर एक साथ स्टोरी नैरेट करें लेकिन यश चोपड़ा ने ऐसा नहीं किया।

जोइंट नैरेशन

इस वजह से आमिर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए और शाहरुख खान को यह रोल ऑफर हुआ।

शाहरुख को मिली फिल्म

डर फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान ने काम किया था जो कि बहुत बड़ी हिट हुई थी।

हिट फिल्म

इस देश में है बिल्लियों का राज, इंसानों से भी ज्यादा है संख्या