By - Simran Singh
Image Source: Freepik
इस शार्क के दो गर्भाशय होते है। जिसमें भाई - बहन आपस में ही एक - दूसरे को खाने लगते है। कई बार वो अपने बच्चे को भी खा जाती है।
बहुत - सी मादा हैम्स्टर जब पेरशान होती है। तो अपने बच्चे को खा जाती है।
पोलर बीयर अपनी भूख को मिटाने के लिए कई बार तो अपने बच्चे तक को खा जाता है।
मादा चूहों को जब खुद के जीवन पर खतरा महसूस हो तो वो अपने बच्चे को जिंदा खा जाती हैं।
चिंपांजियों कई बार समूह में खाने के लिए मुकाबला करते है। ऐसी स्थिति में चिम्पैंजी दूसरे समूहों के बच्चों के मांस को खा लेते है।
ये स्पाइडर अपने पार्टनर के साथ ही बच्चों को भी खा जाती है।
कई बार मादा बिच्छू को भरपेट खाना नहीं मिलता है। तब वो इस स्थिति में अपने बच्चे को ही मारकर खा जाती है।