सर्दियों में घी खाने के 6 असरदार फायदे

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

भारत का सदियों से माना जाने वाला असली सुपरफूड देसी घी है जो ताकत औऱ लंबी उम्र बढ़ाने का प्रतीक है।

शुद्ध घी

All Source:Freepik

  इसमें मौजूद ब्यूट्रिक एसिड आंतों को हील करता है, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम और एसिडिटी को सही करते है।

पाचन के लिए

यह मस्तिष्क को चिकनाई देता है, याददाश्त सुधारता है और तनाव कम करने में मदद करता है।

मेंटल हेल्थ के लिए 

सर्दी-खांसी में अदरक वाला घी फायदेमंद होता है इसका सेवन करना चाहिए।

सर्दी जुकाम के लिए

इसमें मौजूद विटामिन के2 कैल्शियम को सही जगह हड्डियों में जमा करता है। यह हड्डियों को मजबूती देता है।

जोड़ों के दर्द के लिए

 बच्चों को थोड़ी मात्रा में शहद के साथ घी दिया जाता है ताकि पाचन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ें।

बच्चों के लिए 

 यह वात-पित्त-कफ तीनों दोषों को संतुलित करता है और शरीर की हर धातु को पोषण देता है। 

वात-पित्त-कफ

 आंखों के सूखेपन में त्रिफला घी, एसिडिटी में घी का सेवन करना चाहिए यह सही होता है।

आंखों के लिए

वायरल इंफेक्शन से बचाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

वायरल इंफेक्शन

सेहत के लिए वरदान से कम नहीं लाल चुकंदर