By - Deepika Pal Image Source: Social Media

क्या जानते हैं आप, कभी एक्सपायर नहीं होते किचन के ये फूड्स आइटम्स 

कुछ सामग्रियां 3 महीने, तो कुछ 12 महीने और कुछ 24 महीनों में खराब होने लगती हैं लेकिन कुछ कभी एक्सपायर नहीं होती है।

लंबे समय

शोध में पाया गया है कि जब 40 डिग्री फ़ारेनहाइट से नीचे के तापमान में ऑक्सीजन मुक्त कंटेनरों में सफ़ेद चावल 30 वर्षों तक खराब नहीं होता है।

सफ़ेद चावल

शहद को एक ऐसी सामग्री के रूप में देखा जा सकता है जो वास्तव में हमेशा के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। 

शहद

ये अपने गुणों की वजह से उसकी बेस्ट बिफोर तिथि के बाद भी कई सालों तक सुरक्षित और पोषक तत्वों से भरपूर रहती है।

सरसों के बीज

सोया सॉस को फेरमेंटशन करके बनाया जाता है इसलिए ये कभी खराब नहीं होता है। 

सोया सॉस

अध्ययनों के अनुसार, बीन्स 30 साल बाद भी खाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं। इन सभी बीन्स को अच्छी तरह से एयर टाइट कंटेनर्स में स्टोर रख सकते है।

ड्राई बीन्स

 चीनी भी लम्बे समय तक के लिए अपने पोषण से भरपूर गुणों को खोए बिना स्टोर की जा सकती है।

चीनी

बसंत पंचमी पर खास भोग होता है बेर, जान लीजिए इसके फायदे