डिनर के बाद 2 मिनट की वॉक से कम करें डायबिटीज का खतरा

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिनर के बाद सिर्फ 2 मिनट की वॉक डायबिटीज से बचने में काफी कारगर हो सकती है।

Photo: istock

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात के खाने के बाद सिर्फ 2 से 5 मिनट तक टहलने से कई बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

Photo: istock

इससे शरीर का ब्लड शुगर लेवल और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है।

Photo: istock

खाने के बाद शरीर का शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिसे नियंत्रित करने से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं।

Photo: istock

वॉक करने से डायबिटीज के अलावा बीपी और डाइजेशन संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।

Photo: istock

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग खाने के 60 से 90 मिनट के अंदर वॉक कर सकते हैं।

Photo: istock

खाने के बाद टहलने से शरीर का बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल कुछ ही मिनटों में सामान्य हो जाता है।

Photo: istock

आप सेहत को ज्यादा फायदे देना चाहते हैं तो लगभग 30 मिनट तक पैदल चलना बेहतर है।

Photo: istock

इससे आपके हार्ट हेल्थ मजबूत होगा और आपकी फिटनेस में सुधार होगा।

Photo: istock

डिनर के बाद पैदल चलने से मोटापे का खतरा नहीं रहता।

Photo: istock

Disclaimer: इस लेख में बताए गए तरीके, विधि और सुझावों को लागू करने से पहले कृपया डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Photo: istock