(Image-princesskiaralord/Instagram)
नई दिल्ली: पैसे कमाने के लिए लोग कई तरह के पैंतरे आजमाते है। जी हां ऐसा ही एक लड़की ने किया है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जैसा की हम सब जानते है। 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन दुनिया के सभी प्रेमी युगलों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन ज़्यदातर लोग अपने साथी के साथ यह खास दिन मनाते है वही एक दूसरी और ऐसे लोग होते है जो ऑफिस या अन्य कामकाज में व्यस्त होते है।
दुनिया में कई जगह इस दिन को बहुत खास तरिके से मनाया जाता है। ऐसे में हंगरी (Hungary) की एक महिला सिंगल मर्दों के लिए वैलेंटाइन डे (Special Offer for single men) को खास बनाने का काम करती है। जी हां आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…
बता दें कि हम जिस महिला की बात कर रहे है वह हंगरी की रहने वाली कियारा लॉर्ड (Kiara Lord) है, जो एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस (Adult film actress) हैं और उनका सब्सक्रिप्शन साइट ओनलीफैंस (Onlyfans) पर अकाउंट भी है जिसपर वो अपनी न्यूड फोटोज और वीडियो बेचकर बहुत पैसे कमाती हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी कियारा की अच्छी फैन फॉलोइंग है।
उसके काफी प्रशंसक है। जी हां इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में कियारा एक पॉडकास्ट में गेस्ट की तरह जुड़ी और उन्होंने वैलेंटाइन्स डे से जुड़ी खास बात श्रोताओं को बताई। लेकिन इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में और भी कई अनोखे बाते है, जिसे जानकर आप भी चौंक जायेंगे।
डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कियारा ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर उन्हें सिंगल पुरुषों (Woman offer services for singles on valentines day) पर काफी दया आती है। बता दें की इसलिए वो उनके लिए खास सर्विसेज चलाती हैं। कियारा के अनुसार वो वैलेंटाइन डे के दिन मर्दों से स्काइप वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, मैसेज आदि पर जुड़ती हैं और उनके साथ रोमांस करती हैं।
उनका मानना है कि प्यार के दिन मर्दों को प्यार से वंचित करना ठीक नहीं है। कई बार तो वो लोगों के साथ डेट पर भी चली जाती हैं। लेकिन इस सबके लिए वह एक मोटी रकम लेती है।
इस बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया कि अपनी इन सेवाओं के लिए वो अच्छी खासी मोटी रकम चार्ज करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार वो 7.4 लाख रुपये तक सिर्फ वैलेंटाइन डे के ही दिन कमा लेती हैं। उनका कहना है वो वैलेंटाइन्स डे आने से पहले किसी कंपनी या शॉप की तरह ऑफर्स लेकर आती हैं और उसका प्रमोशन काफी पहले से करने लगती हैं।
ऑनलाइन प्रमोशन्स में काफी पैसे भी लगते हैं, इस वजह से उनकी फीस काफी ज्यादा है। पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उनका पैकेज 5 घंटे के लिए होता है। जिसमें पहले 2 घंटे वो पुरुषों के साथ डिनर या लंच पर जाती हैं। फिर अपने घर ले जाकर वहां साथ में शैंपेन पीती हैं और रोमांस करती हैं।