Delhi Blast News Update: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी उमर की पत्नी ने बताया कि उनके पति उमर और देवर आमिर को 10 तारीख को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अगले दिन पाम्पोर में पूछताछ करने पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। तीसरे दिन उमर से मुलाकात हुई, जहां उन्हें बताया गया कि उनके भाई आमिर की वजह से जांच हो रही है। उसी शाम उमर को छोड़ा गया, लेकिन शुक्रवार शाम को एनआई (NIA) वाले आए और उन्हें अगले दिन सुबह 8 बजे हाजिर होने को कहा। उमर यह कहकर गया कि उसे पहलगाम में काम है। जब वह वापस नहीं आया तो पत्नी एनआई ऑफिस गई। वहां रजिस्टर में देखने पर पता चला कि उमर ‘इन’ (अंदर) हो चुका था लेकिन ‘आउट’ (बाहर) नहीं हुआ था, यानी वह एक हफ्ते से वहीं मौजूद है। पत्नी के अनुसार, दोनों भाइयों को 10 तारीख को एक साथ उठाया गया था और आमिर तभी से लापता है। उमर की शादी अक्टूबर 2023 में हुई थी। उन्होंने दिल्ली घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से अनभिज्ञता जताई और कहा कि दोनों काम पर गए थे।
Delhi Blast News Update: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी उमर की पत्नी ने बताया कि उनके पति उमर और देवर आमिर को 10 तारीख को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अगले दिन पाम्पोर में पूछताछ करने पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। तीसरे दिन उमर से मुलाकात हुई, जहां उन्हें बताया गया कि उनके भाई आमिर की वजह से जांच हो रही है। उसी शाम उमर को छोड़ा गया, लेकिन शुक्रवार शाम को एनआई (NIA) वाले आए और उन्हें अगले दिन सुबह 8 बजे हाजिर होने को कहा। उमर यह कहकर गया कि उसे पहलगाम में काम है। जब वह वापस नहीं आया तो पत्नी एनआई ऑफिस गई। वहां रजिस्टर में देखने पर पता चला कि उमर ‘इन’ (अंदर) हो चुका था लेकिन ‘आउट’ (बाहर) नहीं हुआ था, यानी वह एक हफ्ते से वहीं मौजूद है। पत्नी के अनुसार, दोनों भाइयों को 10 तारीख को एक साथ उठाया गया था और आमिर तभी से लापता है। उमर की शादी अक्टूबर 2023 में हुई थी। उन्होंने दिल्ली घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से अनभिज्ञता जताई और कहा कि दोनों काम पर गए थे।






