Ankush Rajas Chemistry With Shweta Mahara Was Released In The Song Patari Kamar Ka Jhatka
‘पतरी कमर का झटका’ गाना हुआ रिलीज, श्वेता महारा के साथ अंकुश राजा की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
मुंबई : अंकुश राजा (Ankush Raja) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) 'पतरी कमर का झटका' (Patari Kamar Ka Jhatka) यूट्यूब (Youtube) पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो सांग में अंकुश राजा और एक्ट्रेस श्वेता महारा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को अंकुश राजा ने अपनी आवाज से सजाया है। इस वीडियो सांग में खास बात ये है कि ये इसकी शूटिंग दुबई में हुई है। रत्नाकर कुमार ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है। अजय बच्चन ने इस गाने को लिरिक्स दिया है। ये गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम कर रहा है।