AC लेने से पहले ध्यान रखें ये बात। (सौ. Shutterstock)
देशभर में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कई शहरों में पारा 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में घर को ठंडा रखने के लिए AC की मांग तेज हो गई है। लेकिन महंगे दाम के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता। अब Tata की सब्सिडियरी कंपनी क्रोमा गर्मी में राहत देने के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप लगभग आधी कीमत में ब्रांडेड AC खरीद सकते हैं।
डेकिन का यह प्रीमियम AC न केवल शानदार कूलिंग देता है बल्कि इसमें Due Clean टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है।
LG का यह नया AC 2025 में लॉन्च हुआ है और यह 180 स्क्वायर फीट तक के कमरे को मिनटों में ठंडा कर सकता है।
वोल्टास का यह मॉडल एंटी डस्ट फिल्टर और बेहतरीन एनर्जी सेविंग के साथ आता है।
भारत बना Apple का नया गढ़: चीन से दूरी, iPhone प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
गोदरेज का यह यूनिट घर और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट है। यह कम बिजली खपत के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
अगर आप भी भीषण गर्मी में ठंडी राहत चाहते हैं और बजट सीमित है, तो क्रोमा की यह डील्स आपके लिए शानदार मौका हैं। सीमित समय के लिए उपलब्ध इन ऑफर्स को मिस न करें।