प्रतीकात्मक तस्वीर
ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर (Thane) के शिलफाटा रोड में खान परिसर के गोदाम में आग (Godown Fire) लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out at a godown in the Mumbra area of Thane city. 4 fire tenders & Mumbra police team on the spot. pic.twitter.com/njHhV1OEbh
— ANI (@ANI) October 16, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग शाम करीब 8:00 बजे लगी, जिससे इलाके में अफरा तरफी मच गई। आग ने विकराल रूप लेने के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। एहतियात के तौर पर गोदाम के आसपास के इलाके को खली कर दिया गया।
इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। वहीं, अभी तक आग लगने का कारण भी पता नहीं चला है।