वायरल वीडियो से लिए गए स्नैपशॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
पुणे: पुणे के पौड़ गांव में चांद शेख नामक एक मुस्लिम युवक ने देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति पर पेशाब कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चंद्र शेख और उसके पिता नौशाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के पुणे के पौड़ गांव में शुक्रवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक मुस्लिम युवक चांद नौशाद शेख ने देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति पर पेशाब कर दिया। यह आपत्तिजनक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए।
चांद नौशाद शेख और उसके पिता नौशाद शेख को गुस्साए ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा और फिर थाने ले गए। इस दौरान चांद नौशाद शेख ने कथित तौर पर भीड़ का मजाक उड़ाते हुए कहा, “तुम हिंदू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।” घटना का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री नितेश राणे ने लिखा है कि करारा जवाब मिलेगा।
करारा जवाब मिलेगा! pic.twitter.com/9tq01QZ7JI — Nitesh Rane (@NiteshNRane) May 3, 2025
घटना के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकाला, जिसमें उन्होंने चांद नौशाद शेख की हरकत की कड़ी निंदा की। मार्च के दौरान लोग ‘जय श्री राम’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए।
पौड़ थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसावी ने बताया कि जब गांव वालों ने चांद नौशाद शेख के परिवार को इस हरकत के बारे में बताया तो नौशाद ने उनके साथ गाली-गलौज और धमकी दी। पुलिस के मुताबिक चांद नौशाद शेख और उसके पिता के खिलाफ पौड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शिवाजी वाघवाले ने पौड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी चांद नौशाद शेख मंदिर में गया, देवी की मूर्ति को हटाया और उसका अपमान किया। इसके बाद स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे, लेकिन लड़के के पिता ने उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की।” इस घटना को समाज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।