
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: AI)
Nashik Kumbh Mela Disaster Management News : नाक डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कुंभमेला अथॉरिटी के साथ कोआर्डिनेशन में, अलग-अलग डिपार्टमेंट से मिले आपदा से बचाव और रिस्पॉन्स कैपेसिटी से जुड़े प्रपोजल की स्क्रूटनी प्रोसेस पूरी कर ली है। सभी डिपार्टमेंट ने कुल 426 करोड़ रुपये के प्रपोजल सबमिट किए थे। जिलाधिकारी और डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन आयुष प्रसाद ने बताया कि स्क्रूटनी में टेक्निकल डिटेल्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कुंभ मेले जैसे हाई रिस्क इवेंट के लिए जरूरी असल कैपेसिटी का वेरिफिकेशन शामिल था। कुल 426 करोड़ रुपये के प्रपोजल में से, पहले फेज में लगभग 264 करोड़ रुपये के प्रपोजल क्वालीफाई हो गए हैं। इन्हें अप्रूवल के लिए स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को सबमिट कर दिया गया है।
मनपा फायर एंड इमरजेंसी, 60 मीटर ऊंचा वाटर टावर, वॉटर टेंडर, फायर-फाइटिंग रोबोट, रेस्क्यू वैन, हाई-प्रेशर पंप, लाइफ जैकेट, फायर सेफ्टी, रिवरसाइड सिक्योरिटी और रैपिड रिस्पॉन्स।
हेल्थ डिपार्टमेंट, ऑपरेशन थिएटर/आईसीयू अपग्रेड, मेडिकल इक्विपमेंट, ALS/BLS एम्बुलेंस, पेपरलेस ओपीडी सिस्टम, बड़ी संख्या में नागरिकों की हेल्थ सेफ्टी और तुरंत चिकित्सा सेवा।
पुलिस फोर्स, डिजिटल वायरलेस सेट, रिपीटर्स, ड्रोन, नाइट विजन इविचपमेंट, थर्मल कटर, रियल-टाइम कोआर्डिनेशन और मौके पर तुरंत रिस्पॉन्स के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी।
यह भी पढ़ें:-नासिक यज्ञा केस: मराठा समाज की मांग—‘यज्ञ शक्ति कानून’बने, दोषी को सज़ा मिले, विरोध में सैकड़ों लोग
आईसीसीसी (कंट्रोल सेंटर), कंट्रोल रूम कंस्ट्रक्शन, वीडियो वॉल, सर्वर, एनालिटिक्स टूल्स, आईपी कैमरा, ट्रेनिंग और मैनपावर, बड़ी भीड़ के सामने रियल-टाइम मैनेजमेंट। त्र्यंबकेश्वर, लाइफ सेफ्टी इक्विपमेंट, इन्पलेटेबल रेस्क्यू इक्विपमेंट, क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम, क्षेत्र में रेस्क्यू और क्राउड मैनेजमेंट।
वर्कशॉप : स्क्रीनिंग के बाद, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने 8 दिसंबर, 2025 को लोकेशन के हिसाब से गैप एनालिसिस वर्कशॉप रखी है।
दूसरा फेजः अगर कोई बचा हुआ या जरूरी हिस्सा होगा, तो उसे पंद्रह दिनों के अंदर दूसरे फेज में प्रपोज किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि सभी क्वालिफाइड प्रपोजल कुंभ मेले के दौरान पब्लिक सेफ्टी और मैनेजमेंट कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए जरूरी हैं।






