चेनाब नदी पर बने सलाल बांध के 3 गेट खोले गए (सोर्स- वीडियो)
श्रीनगर: भारत ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने लगातार पाकिस्तान को तबाह कर रही है। तो वहीं अब दूसरी तरफ एक बार फिर चिनाब नदी के सलाल डैम का गेट खोल दिया गया है। जिससे पाकिस्तान में अब पानी से तबाही मचेगी।
भारत ने चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के 3 गेट खोले हैं। आकाशीय हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को पानी से बर्बाद करने की तैयारी में है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकाले के लिए भारत ने अब ठान ली है। पहलगाम अटैक के बाद से ही भारत पाकिस्तान में बसे आतंकिस्तान को खत्म करने में जुटा हुआ है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi’s Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open. (Visuals shot at 7.30 am) pic.twitter.com/D7trUZ4avi — ANI (@ANI) May 9, 2025
नियंत्रण रेखा पर नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहे पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने चिनाब का सहारा लिया है। इससे पहले भी गुरुवार को भारत ने बगलियार और सलाल बांधों के पानी का बहाव खोला था। जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर भारत ने ये काम किया है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने लगातार पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे लगातार असफलता ही झेलनी पड़ रही है। भारतीय सेना ने भी ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की तमाम कोशिशे केवल नाकाम हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो J-17 और एक F-16 विमानों को मार गिराया है। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन का भी खात्मा किया है।