(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : हिंदुओं और भाजपा से दिल की गहराई घृणा करने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने शौहर फहद अहमद के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा कीं। नोमानी वही मौलाना हैं, जो हिंदुओं पर हमेशा जहर उगलते रहते हैं और BJP को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की धमकी देते है।
मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो मुस्लिम समुदाय से कहते दिख रहे हैं कि – ऐसे लोगों का खुक्का पानी बंद होना चाहिए जो बीजेपी का समर्थन करते हैं। बीजेपी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। इसे लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना बोला है।
बॉलीवुड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj — Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
विपक्ष को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा – क्या शरद पवार हिंदुओं के बारे में बात करने से शर्मिंदा हैं या डरते हैं? बता दें कि मौलाना खलील रहमान सज्जाद नोमानी जैसा कोई भी व्यक्ति ये टिप्पणी नहीं करता है कि यदि हिंदू बीजेपी के खिलाफ वोट करते हैं। तो समाज को उनका बहिष्कार करना चाहिए और उन्हें अब्दुल रहमान का नाम देना चाहिए। हिंदुत्व की ऐसी कोई भाषा है ही नहीं। बता दें कि आप वीडियो में नोमानी देख सकते है कि – अपनी बच्चियों को हिजाब पहनने के दौरान भी अकेले स्कूल और कॉलेज मत भेजो। ये हराम है हराम पाक रमजान की रात को उन लोगों पर लानत भेजता हूं। जो अपनी बच्चियों को अकेले कोचिंग सेंटर और स्कूल-कॉलेज भेजते हैं। आपको अल्लाह जहन्नुम में भेजेगा सुधर जाओ।
वो पूछते हैं कि- क्या उन्हें पता है उनकी बेटी स्कूल-कॉलेज जाकर पीरियड अटेंड करती है या नहीं और कॉलेज में आकर चुपके से कहीं चली जाती है। आप बाप हैं। आप अगर मुसलमान हैं तो आप शरीफ इंसान हैं और हलाल बाप के रुतबे से पैदा हुए हैं तो यह हराम है आप अगर अपनी बच्चियों की तरह से बेफिक्र है तो।