डायरेक्टर त्यागी ने सनोज मिश्रा पर कसा तंज (सौ.सोशल मीडिया)
Monalisa Viral Girl: महाकुंभ से चर्चा में आई फूल बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा एक्ट्रेस बनकर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। वहीं पर इधर मोनालिसा की आगामी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के खिलाफ निर्माता जितेंद्र नारायण त्यागी का बयान सामने आया है। इस बयान में त्यागी ने सनोज मिश्रा को लेकर अनाप-शनाप बातें कह दी जैसे ही यह बातें सोशल मीडिया पर हुई डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लोगों ने गलत बताया।
इस बीच ही वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा का जवाबी बयान है जिसमें उन्होंने सच सबके सामने रखा।
हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से निर्माता जितेंद्र नारायण त्यागी, जो पहले वसीम रिजवी कहलाते थे इन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। त्यागी ने अपने बयान में कहा कि, ‘लड़कियों से गलत काम करवाता है’ शाम 7 बजे ही शराब के नशे में डूब जाता है, वो भोली-भाली सुंदर लड़कियों को फिल्मों में काम देने के बहाने फंसाता है और उनसे गलत काम करवाता है, मोनालिसा और उनके परिवार वाले काफी भोले-भाले हैं,वो उसकी सच्चाई नहीं जानते हैं, अगर वो सच जानते तो कभी भी अपनी बेटी को उसके साथ काम नहीं करने देते। बता दें कि, त्यागी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुका है वहीं पर सनोज मिश्रा के साथ भी काम किया है।
जैसे ही अपने विरोधी यह बयान आया सनोज मिश्रा गुस्से से लाल हो गए और सोशल मीडिया के सामने त्यागी को करारा जवाब दिया। इसमें कहा कि, वसीम रिज़वी पर नौकरानी के बलात्कार से लेकर डकैती के आरोप लगे हैं, सीएम योगी के डर से वो सनातनी बन गया है,अगर मैंने लड़कियों के साथ बुरा किया होता तो कानून कब का मुझे फांसी चढ़ा चुका होता, मैं इस आदमी को जूता मारना चाहता हूं जिसने कुंभ की एक नादान कन्या के बारे में ऐसी ओछी बातें कही हैं।’
वसीम रिज़वी और उनके खरीदे हैं गुर्गों पर आज मैंने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, चंद पैसों और शोहरत के लिए मोनालिसा के भविष्य के साथ खिलवाड करने वाले गैंग की सच्चाई जल्दी ही लोगों के सामने आयेगी pic.twitter.com/4tHFAZgwZ5 — Sanoj Mishra (Film director Modi ka pariwar) (@SanojMishra12) February 21, 2025
यहां पर सोशल मीडिया के जरिए मोनालिसा ने भी इस मामले में सच्चाई बताई है। वीडियो जारी करते हुए कहा कि, मैं मुंबई में नहीं बल्कि एमपी में ही हूं, मेरी दीदी और बड़े पापा मेरे साथ हैं, मध्य प्रदेश में ही एक्टिंग सीख रही हूं। सनोज मिश्रा सर मुझे बेटी की तरह ही ट्रीट करते हैं। कुछ लोग अनाप-शनाप झूठ बोल रहे हैं, ऐसे लोगों से मैं अपील करती हूं कि वो प्लीज अफवाएं ना फैलाएं। मोनालिसा के वीडियो में उनके साथ उनके बड़े पापा भी हैं, जिन्होंने भी कहा कि ‘कुछ लोग गलत बातें फैला रहे हैं।’
मनोरंजन की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
बता दें कि, वायरल गर्ल मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए कास्ट किया है। सूत्रों के मुताबिक वह प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर की बेटी का रोल कर सकती है।। गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा रूद्राक्ष की माला बेचने आई थी, तभी वहां पर किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।