Akshara Singh Shared A Workout Video Said Different Fun In Breaking Your Limits
अक्षरा सिंह ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, बोलीं- अपनी लिमिट्स तोड़ने का मजा ही अलग है
Akshara Singh Fitness Video: अक्षरा सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, बैटल रोप, पुश-अप्स और डेडलिफ्ट जैसे एक्सरसाइज करती नजर आईं।
Akshara Singh Share a Workout Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली अक्षरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया है।
वीडियो में अक्षरा जिम में जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। उन्होंने कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और फ्लेक्सिबिलिटी एक्सरसाइज के साथ-साथ बैटल रोप, स्क्वैट्स, लंज, पुश-अप्स, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट जैसे पावरफुल एक्सरसाइज किए। वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने एनर्जी से भरपूर गाना ‘बवाल’ लगाया, जिससे उनका वर्कआउट और भी मोटिवेटिंग लग रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा कि अपनी लिमिट्स तोड़ने का मजा ही अलग है। उनके इस कैप्शन पर ढेरों फैंस ने कॉमेंट कर उनकी तारीफ की। अक्षरा सिर्फ फिटनेस ही नहीं, बल्कि अपनी प्रोफेशनल डेडिकेशन के लिए भी जानी जाती हैं। गुरुवार की सुबह उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग के लिए तैयार होती नजर आईं। इन फोटोज में अक्षरा ने अपने बालों को लाइट कर्ली स्टाइल दिया था, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।
पोस्ट का कैप्शन
दिलचस्प बात यह रही कि एक फोटो में उनके हाथ में ड्रिप लगी दिखी, जिससे साफ था कि वह अस्वस्थ थीं। बावजूद इसके, अक्षरा शूटिंग के लिए तैयार हुईं और प्रोफेशनल अंदाज में काम किया। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम और शूट के लिए फुल ऑन तैयार। फैंस अक्षरा सिंह की मेहनत और जज्बे से बेहद प्रभावित नजर आए।
एक फैन ने कमेंट किया कि आपने यह दिखा दिया कि खूबसूरती के साथ-साथ फिटनेस भी उतनी ही जरूरी है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि हाथ में ड्रिप लगी है लेकिन फिर भी शूट कर रही हो, आपकी लगन और मेहनत को सलाम। अक्षरा सिंह का यह जिम वीडियो और शूट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी फिटनेस जर्नी और प्रोफेशनल कमिटमेंट को देखकर उन्हें ‘रियल क्वीन’ कहकर बुला रहे हैं।
Akshara singh shared a workout video said different fun in breaking your limits