
Hyundai i20 को कम कीमत में ले। (सौ. Hyundai)
3 Lakh Budget Car: अगर आपका बजट सिर्फ 3 लाख रुपये तक है और आप नई Hyundai i20 खरीदना चाहते हैं, तो चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। भले ही इस प्राइस में नई कार नहीं मिल पाएगी, लेकिन सेकंड हैंड मार्केट में आपको बेहतरीन कंडीशन में Hyundai i20 आसानी से मिल सकती है। देश में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां पर यूजर्स अपनी पुरानी कारें बेहद कम कीमत में बेचते हैं। आइए जानते हैं कि 3 लाख से कम में Hyundai i20 कहां और किस मॉडल में मिल रही है।
Spinny की लिस्टिंग के मुताबिक, Hyundai i20 Sportz 1.2 (2013) मॉडल सिर्फ 2.77 लाख रुपये में उपलब्ध है।
कम किलोमीटर चलने के कारण यह डील बजट में हाई वैल्यू ऑफर करती है।

यदि आप CNG ऑप्शन वाली किफायती कार की तलाश में हैं, तो OLX पर उपलब्ध यह मॉडल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
CNG होने की वजह से यह कार माइलेज के मामले में काफी किफायती साबित होती है।

ये भी पढ़े: ठंड में इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज और परफॉर्मेंस बचाने के अहम टिप्स, न भूले ये बात
अगर आप थोड़ा नया मॉडल चाहते हैं, तो Cars24 सबसे अच्छा विकल्प है।
2016 मॉडल होने के कारण यह गाड़ी फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में भी ज्यादा मॉडर्न है।







