अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे पैसे, जानें कब से लागू होंगे ये नियम
रसेल कंपनी अब पैसा कमाने का रास्ता ढूंढ रही है। ऐसे में व्हाट्सएप यूजर्स को विज्ञापन देखने का सामना करना पड़ सकता है।
Photo: istock
हालांकि अभी कोई सब्सरिब्शन वाली बात सामने नहीं आई हैं।
Photo: istock
लेकिन अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भविष्य में आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।
Photo: istock
व्हाट्सएप पर सब्सक्रिप्शन उन लोगों के लिए होगा जो बिना विज्ञापन के व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं।
Photo: istock
वैसे भारत में विज्ञापन सेवा कब शुरू होगी? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Photo: istock
लेकिन जल्दी ही इसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हो सकती है।
Photo: istock
व्हाट्सएप पर विज्ञापन उसी तरह दिखाई देंगे जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिखाई देते हैं।
Photo: istock
व्हाट्सएप हेड कैथकार्ट ने साफ कर दिया है कि ऐप में व्हाट्सएप द्वारा विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
Photo: istock
लेकिन उन्होंने कहा कि मुख्य इनबॉक्स चैट में विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।
Photo: istock
रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन ऐप के दो सेक्शन में दिखाया जाएगा, लेकिन इन दोनों सेक्शन में से कौन सा होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
Photo: istock
Watch More Story
Photo: istock