उंगली पर नहीं गिन पाएंगे इस होटल की
कीमत
By - Simran Singh
Image Source:- Social Media
द लवर्स डीप के नाम से मशहूर होटल जो सबमरीन में है।
द लवर्स डीप
ये दुनिया का सबसे महंगा होटल है, क्योंकि ये पनडुब्बी में है, जो कैरेबियन द्वीप राष्ट्र सेंट लूसिया में है।
महंगा होटल
आम आदमी के लिए ये होटल एक सपने के जैसा है।
सपनों का होटल
इस होटल में पानी के अंदर के आकर्षक नजारे दिखते है।
खासियत
इसके किराए की बात करें तो एक दिन के करीब 292,000 अमरीकी डॉलर यानी 2,17,34,450 रुपए लगेंगे।
किराया
होटल में आपको सभी सुविधाओं के साथ पर्सनल कुक भी मिलता है।
पर्सनल कुक
देखने के लिए क्लिक करें
कोलकाता पुलिस क्यों पहनती है सफेद वर्दी