बिना चोराए होटल में हक से ले जा सकते हैं ये सामान

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

पांच और तीन स्टार होटल में कई चीजें कॉम्पलीमेंट्री होती है।

कॉम्पलीमेंट्री चीजे

ये सुविधा के लिए होती है जिन्हे सिर्फ एक बार इस्तेमाल करते हैं।

सुविधा

इनमें तौलिया, चप्पल, शैंपू, साबुन, बॉडी वॉश, टूथ पेस्ट, ब्रश, टॉयलेट पेपर, बॉडी लोशन, लॉन्ड्री बैग आदि होता हैं।

ये चीज

कमरे में कई और चीजें जैसे टीवी, हेयर ड्रायर, स्टीम मग, कॉफी मशीन, पेंट्री भी होता हैं।

कई और चीजें

ये जिम्मेदारी की बात है कि हमें पता हो की हम क्या ले जा सकते हैं।

क्या ले जा सकते है

होटल से टूथब्रश, साबुन, कंघी, लॉन्ड्री बैग और कपड़े वाले जूते फ्री में ले सकते है, चॉकलेट और बीयर भुगतान के बाद ले सकते है।

ले जा सकते है घर

हैंगर, आयरन, सजावटी सामान, पेंटिंग, तौलिया, मग, डोर मैट या तकिया, बेडशीट, आयरन नहीं ले सकते

नहीं लें सकते