भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नया इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए।

इसके साथ ही वे एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

सबसे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 की टेस्ट सीरीज में चार शतक और तीन अर्धशतकों से 774 रन बनाये थे।

वहीं, पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई ने साल 1971 में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 642 रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

राहुल द्रविड़ ने भी अपने करियर में एक टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

विराट कोहली भी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बना चुके हैं।