एक्ट्रेस ने सिनेमा मजबूत की अपनी जगह 

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

यामी गौतम

यामी गौतम धर ने साल 2024 में कई यादगार प्रदर्शन दिए हैं। 

साल 2024

यामी गौतम ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा में भी अपनी जगह मजबूत कर चुकी हैं।

कंटेंट-ड्रिवन

2024 में रिलीज हुई ‘आर्टिकल 370’ में यामी ने करियर-डिफाइनिंग प्रदर्शन दिया।

आर्टिकल 370

यामी ने आर्टिकल 370 को अपने कंधों पर संभाला और इसे बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी दिलाई।

बॉक्स ऑफिस

यामी के इस साल के प्रदर्शन की बात करने से पहले उनकी पिछली फिल्मों पर नजर डालना जरूरी है।

यामी गौतम

यामी गौतम की स्क्रिप्ट चुनने की सोच और हर किरदार को अपना सौ प्रतिशत देने की क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है।

स्क्रिप्ट चुनने की सोच

अब दर्शक यामी गौतम की अगली फिल्म ‘धूम धम’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

धूम धम

यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धम’ की परफॉर्मेंस लाजवाब होगी और फिल्म देखने लायक होगा। 

लाजवाब परफॉर्मेंस

मनोरंजन की खबरें