By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
चीन में राजघरानों के लोग सालों पहले मृत परिजनों को ताबूत में डालकर पहाड़ से लटका देते थे।
यहां के सुदूर इलाकों में कई लोग किसी के मर जाने पर उनके शरीर को दूर जंगल में यूं ही फेंक देते हैं।
पारसी समुदाय के लोग किसी के मर जाने के बाद उसके शरीर को नहला-धुलाकर गिद्धों के खाने के लिए किसी ऊंची जगह पर छोड़ देते हैं।
फिजी के कुछ इलाकों में मृत इंसान के किसी करीबी का गला घोंट मौत दी जाती है। जिससे मृत्यु का दुख कम हो जाए।
पापुआ न्यू गिनी और ब्राजील के कुछ जगहों पर मरने वाले के करीबी रिश्तेदार उसके शरीर को खा लेते थे।
यहां मरे हुए इंसान के शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पहाड़ों पर रख दिया जाता है।
कुछ लोग अपने मृत रिश्तेदारों के शव को उनके गांव के किसी पेड़ से लटका देते थे।
इस प्रथा को नास्तिक लोग मानते थे जो किसी भी धर्म के अनुसार नहीं चलते थे।