By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

इन जगहों पर होते हैं दुनिया के सबसे अजीबो गरीब अंतिम संस्कार

चीन में राजघरानों के लोग सालों पहले मृत परिजनों को ताबूत में डालकर पहाड़ से लटका देते थे।

चीन

यहां के सुदूर इलाकों में कई लोग किसी के मर जाने पर उनके शरीर को दूर जंगल में यूं ही फेंक देते हैं।

उत्तरी अमेरिका

पारसी समुदाय के लोग किसी के मर जाने के बाद उसके शरीर को नहला-धुलाकर गिद्धों के खाने के लिए किसी ऊंची जगह पर छोड़ देते हैं।

पारसी समुदाय

फिजी के कुछ इलाकों में मृत इंसान के किसी करीबी का गला घोंट मौत दी जाती है। जिससे मृत्यु का दुख कम हो जाए।

अजीब रीवाज

पापुआ न्यू गिनी और ब्राजील के कुछ जगहों पर मरने वाले के करीबी रिश्तेदार उसके शरीर को खा लेते थे।

रिश्तेदार खाते शव

यहां मरे हुए इंसान के शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पहाड़ों पर रख दिया जाता है।

मृत को पहाड़ पर रखना

कुछ लोग अपने मृत रिश्तेदारों के शव को उनके गांव के किसी पेड़ से लटका देते थे।

पेड़ से लटकते शव

इस प्रथा को नास्तिक लोग मानते थे जो किसी भी धर्म के अनुसार नहीं चलते थे।

नास्तिक

कीरोन पोलार्ड ने बनाया महा रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी