By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
आमतौर पर आपने देखा होगा कि गांव में कम से कम 50 या 100 लोग रहते हैं।
लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा भी जहां पर सिर्फ एक महिला रहती है। वो भी काफी बुजुर्ग है।
दुनिया के इस अनोखे गांव का नाम मोनोवी है जो कि अमेरिका के नेब्रास्का में स्थित है।
साल 2010 में हुई जनगणना के अनुसार इस गांव में सिर्फ एक महिला रहती है जिसका नाम एल्सी आइलर है।
साल 2004 में एल्सी आइलर के पति की मौत के बाद वह इस गांव में सिर्फ एकलौती महिला बची हैं।
साल 1930 में इस गांव में करीब 123 लोग रहते थे लेकिन धीरे-धीरे इस गांव की आबादी कम होने लगी।
मोनोवी गांव में 1902 में पोस्ट ऑफिस बना था लेकिन घटती आबादी के बाद 1967 में इसे बंद कर दिया गया।
इस गांव को छोड़कर जाने की वजह रोजगार को बताया जाता है। यहां के लोग शहर में जाकर बस गए।