By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
नमक के बिना किसी भी खाने का स्वाद फीका रहता है। यह खाने में स्वाद लेकर आता है।
किसी भी जगह नमक की कीमत एक किलो की करीब 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक नमक ऐसा भी है जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
दुनिया का सबसे महंगा नमक करीब 30 हजार रुपए किलो में बिकता है।
इस नमक का नाम कोरियाई बेंबू साल्ट है जो बहुत ही अनोखा होता है।
इस नमक को दुनिया का सबसे दुर्लभ और महंगा नमक माना जाता है।
यह नमक मुख्य रूप से कोरिया में मिलता है जिसे बैंबू सिलेंडर में भरकर तैयार किया जाता है।
इस नमक के 240 ग्राम पैकेट की कीमत करीब 7 हजार रुपए से ज्यादा होती है।