दुनिया का सबसे विशाल और प्राकृतिक शिवलिंग, हर साल बढ़ती है इसकी ऊंचाई!
पूरे विश्व का यह एक मात्र ऐसा शिवलिंग है, जिसकी लंबाई अपने आप बढ़ती जा रही है। इस समय यह भू-स्थल से लगभग 18 फीट ऊंचा है और परिधि में 20 फीट है।
Photo: Social Media
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरौदा गांव में घने जंगलों के बीच एक अनूठा शिवलिंग है, जिसके बारे में मान्यता है कि यह स्वयंभू है।
Photo: Social Media
भूतेश्वर महादेव के स्थानीय पंडितों और मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि हर महाशिवरात्रि को इसकी ऊंचाई और मोटाईमापी जाती है।
Photo: Social Media
हर साल यह शिवलिंग एक इंच से पौन इंच तक बढ़ जाती है। हर साल सावन मास में दूर-दराज से कांवड़िये (भक्त) भूतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने आते हैं।
Photo: Social Media
इस शिवलिंग में प्रकृति प्रदत जल लहरी भी दिखाई देती है। जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती जा रही है।
Photo: Social Media
भूतेश्वर महादेव की ऊंचाई का उल्लेख 1952 में प्रकाशित कल्याण तीर्थाक के पृष्ठ क्रमांक 408 पर मिलता है, जिस पर इसकी ऊंचाई 35 फीट और व्यास 150 फीट लिखी है।
Photo: Social Media
1952 से लेकर अब तक भूतेश्वर महादेव का कद करीब 45 फीटबढ़ गया है।
Photo: Social Media
बताया जाता है कि शिवलिंग पर एक हल्की-सी दरार भी है, जिसे कई लोग इसे अर्धनारीश्वर का प्रतीक भी मानते हैं।