By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
भारत में बहुत से लोगों को तीखा और चटपटा खाना पसंद होता है।
खाने में मिर्च के बिना कोई मजा नहीं आता। इस वजह से इसका इस्तेमाल स्वाद दोगुना कर देता है।
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में सबसे तीखी मिर्च किस जगह उगाई जाती है।
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च यूनाइटेड किंगडम में उगाई जाती है।
इस मिर्च का नाम ड्रेगन्स ब्रेथ है जो बहुत ही ज्यादा तीखी होती है।
इसे अक्सर ग्लव्स से पकड़ने की सलाह दी जाती है जिससे नुकसान न हो।
इस मिर्च का तीखापन करीब 2.2 मिलियन स्कॉवील होता है। यह आम मिर्च से 400 गुना तीखी होती है।
भारत में साल 2007 में भूत जोलकिया मिर्च को भी दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब मिला था।