World Post Day 2023: जानिए क्या है विश्व डाक दिवस, क्या है इस साल की थीम?

9 अक्टूबर को दुनिया भर में वर्ल्ड पोस्ट डे मनाया जाता है।

Photo: Social Media

हर साल 150 से ज्यादा देश अलग-अलग तरीको से विश्व डाक दिवस मनाते हैं।

Photo: Social Media

भारत में इसे दिवस से अधिक यानी स्प्ताह के तौर पर मनाया जाता है।

Photo: Social Media

क्या आपने कभी सोचा है कि 9 अक्टूबर को ही विश्व डाक दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका इतिहास।

Photo: Social Media

9 अक्टूबर 1874 को 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन' के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था। 

Photo: Social Media

इसी कारण विश्व डाक दिवस मनाने के लिए यह दिन चुना गया।

Photo: Social Media

1 जुलाई, 1876 को भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना तथा पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में  खोला गया था।

Photo: Social Media

भारत में सन 1852 में प्रथम बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरुआत हुई। 

Photo: Social Media

महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट 1 अक्टूबर सन 1854 को जारी किया गया।

Photo: Social Media

भारत में मनी आर्डर सिस्टम की शुरूवात 1880 हुई।

Photo: Social Media

दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका भारतीय सीमा के बाहर भारत का पहला डाकघर है, जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी।

Photo: Social Media

मार्च, 2017 तक देश में कुल 1,54,965 पोस्ट ऑफिस थे।

Photo: Social Media

जबकि देश में 23 पोस्टल सर्किल हैं, जिनमें हर एक का चीफ पोस्टमास्टर जनरल होता है।

Photo: Social Media

इस साल विश्व डाक दिवस की थीम है 'पोस्ट फॉर प्लेनेट' तय की गई है, जिसका मतलब 'एक सुरक्षित भविष्य के लिए एक दूसरे का सहयोग करना है।' 

Photo: Social Media

इस दिवस को मुख्य तौर पर लोगों में डाक सेवाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।

Photo: Social Media