दुनिया की सबसे तीखी मिर्च 

10 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का नाम कैरोलीना रिपर है।

तीखी मिर्च

All Source: Freepik

कैरोलीना रिपर शिमला मिर्च की तरह दिखती है।

कैरोलीना रिपर

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च अमेरिका में उगाई जाती है।

खेती

कैरोलीना रीपर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

रिकॉर्ड

इस मिर्च में 1569300 एसएचयू मिली थी जो तीखापन का सूचक है।

तीखापन

इससे पहले भारत की भूत जोलोकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्च थी।

भारत की तीखी मिर्च

भूत जोलोकिया को 2007 में गिनीज वर्ल्ड में शामिल किया गया था।

रिकॉर्ड दर्ज

इस तीखी मिर्च की खेती नागालैडं, असम, मणिपुर जैसे राज्यों में होती है।

कहां होती है

करीना कपूर के इस साड़ी लुक पर फैंस का आया दिल