भारत की ये जगह है साइक्लिंग के लिए बेस्ट

3 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हर साल 3 जून को दुनिया भर में वर्ल्ड बाइसाइकिल डे मनाया जाता है।

साइकिल डे

All Source:Freepik

साइकिल चलाने से प्रदूषण कम होता है और शरीर भी फिट रहता है।

साइकिल के फायदे

भारत में कई ऐसे शानदार रूट्स है जहां पर साइकिलिंग का मजा खूब आएगा।

खूबसूरत रूट्स

साइकिलिंग का शौक रखने वाले लोग चैन्नै से पुडुचेरी तक रास्तों का मजा ले सकते हैं।

चैन्नै से पुडुचेरी

केरल की खूबसूरती देखनी है तो इन रास्तों पर साइकिलिंग कर सकते हैं।

कोच्चि से एलेप्पी

खूबसूरत नजारों का लुत्फ लेते हुए साइकिलिंग करने का मजा अलग है।

दार्जिलिंग से गंगटोक

यह सफर 100 किमी का है जिसके रास्ते में आपको मुथा नदी देखने को मिलेगी।

पुणे से पंचशेत डैम

इस जगह की दूरी 40 किमी है। यहां साइकिल चलाना थोड़ा मुश्किल है।

लेह से खारदुंग