स्पेन की 50 वर्षीय एथलीट बीट्रिज फ्लेमिनी डेढ़ साल बाद गुफा से बाहर निकलीं।
फ्लेमिनी 48 साल की होने पर अपना जन्मदिन मनाने के लिए अकेले गुफा में गई थी।
गुफा में रहकर उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए ट्रेनिंग, पेंटिंग, हैट बनाने जैसे काम किए।
गुफाओं के बारे में फ्लेमिनी का कहना है कि गुफाएं बेहद सुरक्षित जगह होती हैं।
एथलीट बीट्रिज फ्लेमिनी ने सबसे लंबे समय तक गुफा में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडा।
Watch More Story