पति के शव के साथ महिला ने किया 13 घंटे ट्रेन में सफर

अहमदाबाद से अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में यह चौंकाने वाली घटना हुई है।

13 घंटे बाद ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब शव को कोच से उतारा गया।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

मृतक अपने परिवार और एक साथी के साथ सूरत से अयोध्या जा रहा था।

सफर के दौरान वह ट्रेन में ही सो गया।

लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी शख्स नहीं उठा तो पास बैठे लोगों को शक हुआ।

हिलाने-डुलाने पर पता चला कि शख्स की तो सांसे थम चुकी हैं।

इस अवस्था में महिला ने 13 घंटे मृत पति के साथ ट्रेन में सफर किया है।

इस अवस्था में महिला ने 13 घंटे मृत पति के साथ ट्रेन में सफर किया है।