Image Source: Freepik
By - Simran Singh
अपना काम और वर्क प्रोफाइल को पसंद करें।
ऑफिस में ब्रेक लेने से थकान कम होगी जो जरूरी है।
सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध माहौल बेहतर करते है।
शॉर्ट और लॉन्ग टर्म गोल्स चीजों को आसान करते है।
ऑफिस डेस्क को ऑर्गनाइज रखने से मूड फ्रेश रहता है।
ऑफिस में काम के साथ फल खाएं, पानी पीते रहें और उठकर आस-पास टहलें।
बोरियत से बचने के लिए अपने काम से जुड़ी नई टेक्नीक्स सीखें।
अपनी या टीम की छोटी-बड़ी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें।