पेट्रोल-डीजल के प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, भारत में जल्द दौड़ेगी इथेनॉल से चलने वाली कार!
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश की ग्रीन इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है।
Photo: Twitter
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि अगस्त महीने में वह Toyota कंपनी की Camry कार लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह एथेनॉल से चलेगी।
Photo: Twitter
एक बार जब कारें एथेनॉल से चलने लगेंगी तो ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के प्रदूषण से छुटकारा मिल जाएगा।
Photo: Twitter
Toyota Camry कार पूरी तरह एथेनॉल से चलेगी और 40 फीसदी इलेक्ट्रिसिटी भी जनरेट करेगी।
Photo: Twitter
टोयोटा ने भी हाल ही में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया है।
Photo: Twitter
कार के अलावा Bajaj, TVS और Hero MotoCorp के स्कूटर्स भी पूरी तरह यानी कि 100 फीसदी एथेनॉल से चलेंगे।
Photo: Twitter
पेट्रोल के मुकाबले एथेनॉल काफी सस्ता है। एथेनॉल का भाव 60 रुपए प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल-डीजल का भाव इन दिनों 100 रूपये से अधिक ही है।
Photo: Twitter
इतना ही नहीं, अगर 40 फीसदी बिजली भी एथेनॉल से पैदा होगी तो इसकी कीमत औसतन 15 रुपये प्रति लीटर होगी।