By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

युवराज की पत्नी ने इस वजह से बदला था अपना नाम

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच ने सिख और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी।

युवराज और हेजल

युवराज और हेजल कीच की शादी उस समय के सबसे फेमस वेडिंग में से एक थी।

शादी

दोनों कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

सुर्खियां

दरअसल युवराज से शादी के दौरान हेजल कीच को अपना नाम बदलना पड़ा था।

बदला था नाम

युवराज से शादी के दौरान चंडीगढ़ में दोनों के आनंद कारज समारोह में संत बलविंदर सिंह द्वारा सुझाया नाम को रखा गया था।

क्यों बदला नाम

सिख रीति रिवाज की वजह से युवराज से शादी के वक्त हेजल कीच को अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर रखना पड़ा था।

गुरबसंत कौर

बता दें कि हेजल ब्रिटिश पिता और मॉरीशस में जन्मी बिहारी हिंदू मां की बेटी हैं।

हेजल

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास