By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
अक्सर हमने देखा और सुना है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा रोती हैं।
शरीर में रोने के पीछे हार्मोन जिम्मेदार होता है जिसका नाम टेस्टोस्टेरोन है।
टेस्टोस्टेरोन पुरुष में ज्यादा या कम बनना पुरुष की यौन गतिविधि को संचालित करता है।
यही हार्मोन पुरुषों को रोने और भावुक होने से रोकता है। जिसकी वजह से पुरुष कम रोते हैं।
एक रिसर्च में हॉलैड की प्रोफेसर ने बताया कि पुरुषों में कम आंसुओं के पीछे के प्रोलैक्टिन हार्मोन होता है।
प्रोलैक्टिन हार्मोन मनुष्य को भावुक बनाता है जो एक्सप्रेशन व्यक्त करने में मदद करता है।
जानकारी के अनुसार पुरुषों में प्रोलैक्टिन हार्मोन औरतों की तुलना में काफी कम पाया जाता है।
यही कारण है कि महिलाओं पुरुषों से ज्यादा भावुक होती हैं और ज्यादा रोती हैं।