By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पितृ पक्ष पितरों को तर्पण और श्राद्ध के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का अच्छा समय है।
All Source: Freepik
पितृ पक्ष के दौरान पितरों का मनपसंद खाना बनाकर पशु पक्षियों को खिलाया जाता है।
उसी तरह पितृ पक्ष के दौरान चींटियों को आटा डालने की परंपरा है।
माना जाता है कि ऐसा करने से भोजन पितरों तक पहुंचता और उनकी आत्मा तृप्त होती है।
मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में पितर जीव-जंतु बनकर धरती पर आते हैं।
यही कारण है कि पितृ पक्ष के दौरान चींटियों को आटा खिलाना शुभ माना जाता है।
माना जाता है कि इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है और उनका आर्शीवाद मिलता है।
चींटियों को आटा डालने से घर में शांति, संतोष और सकारात्मक ऊर्जा आती है।