By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

भारत के इस गांव को कहते हैं Love Marriage Village, जानें वजह

भारतीय समाज में ज्यादातर अरेंज मैरिज होती है जहां लोग जाति-बिरादरी और समान धर्म को देखकर रीति रिवाज से शादी करते हैं।

अरेंज मैरिज

लेकिन भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां पर 90 प्रतिशत शादियां लव मैरिज होती है।

लव मैरिज

यह अनोखा गांव गुजरात के सूरत में स्थित है जिसे लव मैरिज विलेज भी कहा जाता है।

कहां है गांव

इस गांव का नाम भाटपोर है जो गुजरात में है। यहां पर ज्यादातर लोग लव मैरिज करते हैं।

गांव का नाम

यहां पर लोग अपनी पसंद से प्यार करते हैं और उसी से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं।

जीवनसाथी

गांव वालों के अनुसार यहां के गांव की पहचान लव मैरिज है और यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है।

परंपरा

भाटपोर में रहने वाले लव मैरिज के फायदे बताते हुए कहते हैं कि लड़कियों को यहां गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ता है।

लव मैरिज के फायदे

यहां पर करीब 90 फीसदी शादियां गांव के अंदर ही होती है। यहां के युवा अपना जीवनसाथी खुद ही चुनते हैं।

सबसे ज्यादा लव मैरिज

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास