By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
भारतीय समाज में ज्यादातर अरेंज मैरिज होती है जहां लोग जाति-बिरादरी और समान धर्म को देखकर रीति रिवाज से शादी करते हैं।
लेकिन भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां पर 90 प्रतिशत शादियां लव मैरिज होती है।
यह अनोखा गांव गुजरात के सूरत में स्थित है जिसे लव मैरिज विलेज भी कहा जाता है।
इस गांव का नाम भाटपोर है जो गुजरात में है। यहां पर ज्यादातर लोग लव मैरिज करते हैं।
यहां पर लोग अपनी पसंद से प्यार करते हैं और उसी से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं।
गांव वालों के अनुसार यहां के गांव की पहचान लव मैरिज है और यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है।
भाटपोर में रहने वाले लव मैरिज के फायदे बताते हुए कहते हैं कि लड़कियों को यहां गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ता है।
यहां पर करीब 90 फीसदी शादियां गांव के अंदर ही होती है। यहां के युवा अपना जीवनसाथी खुद ही चुनते हैं।