By - Preeti Sharma
Image Source: Social Media
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 2016 में ऑक्शन के जरिए टीम में शामिल किया था।
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है।
डीसी ने आईपीएल के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं है।
डीसी ने अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को रिटेन करने का फैसला लिया है।
ऋषभ पंत को पिछले दो नीलामी से पहले रिटेन किया गया था। वह फ्रेंचाइजी के साथ ऑक्शन टेबल पर भी फैसले लेते दिखे थे।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत सह-मालिक जीएमआर समूह द्वारा लिए गए फैसलों से खुश नहीं थे।
ऋषभ पंत हेमंग बदानी को मुख्य कोच और वेणुगोपाल राव को डीसी में क्रिकेट निदेशक नियुक्त होने के फैसले से असंतुष्ट थे।